मोदीनगर :कोतवाली क्षेत्र की सीकरी कला के पास बधाई मांगने को लेकर किन्नरों के सीमा विवाद में गोली मारने के बाद तलवार से गला रेतकर हुई ढोलक वादक अलबक्ष की हत्या के मामले में फरार आरोपी को मोदीनगर पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। मामले में दो आरोपियों
ने कोर्ट में समर्पण किया था। जबकि अन्य को मोदीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। इनके कब्जे से ही घटना में प्रयुक्त बंदूक व तलवार बरामद हुई थी। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तारआरोपी मुजफ्फरनगर के गांव लोहड़ा मोहम्मद का फारुख है। एक मार्च 2025 को आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अलबक्ष की हत्या कर दी थी। अलबक्ष भोजपुर के गांव मछरी का रहना वाला था। वह किन्नरों के साथ ढ़ोलक बजाने का काम करता था। वह किन्नरों के साथ बधाई मांगकर घर लौट रहा था। रास्ते में सीकरी कलां के निकट दिल्ली मेरठ मार्ग पर आरोपितों ने उनपर हमला कर दिया। बेरहमी से पीटकर बंदूक से गोली मारी और गला तलवार से रेतकर हत्या कर दी। पुलिस तभी से आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *