मोदीनगर :भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव चुड़ियाला में रंजिश में आरोपियों ने युवक के सिर में फावड़े से वार कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया है। चुड़ियाला गांव के शेखर ने बताया कि, उनका भाई अक्षय मुरादाबाद गांव में किसी काम से गया था। यहां वह आरोपी निशांत के साथ उनकी ट्यूबवैल पर चला गया। यहां दोनों शराब पीने लगे। शराब पीने के दौरान दोनों के बीच गाली-गलौज हाेने लगी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। आरोप है कि निशांत ने अपने साथी के साथ मिलकर अक्षय को पीटना शुरू कर दिया। पास में रखे फावड़े से अक्षय के सिर पर वार कर दिया। वार इतना जबरदस्त था कि अक्षय बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहां से गुजर रहे लोग अक्षय को लेकर मोदीनगर सीएचसी पहुंचे। जहां से उन्हें मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया। उनकी हालत अब तक गंभीर बनी है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि शेखर की शिकायत दर्ज कर आरोपी निशांत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जल्द अन्य की गिरफ्तारी की जायगी।