मोदीनगर :आइफा आर्ट गैलरी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन उत्थान फाउंडेशन की तरफ से रविवार को किया गया, जिसमें 300 छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के विषय सैनिकों के जीवन, मेरे सपनों का भारत, भारत-संस्कृति और विरासत की भूमि, अनेकता में एकता और रंगों का भारत रहे। प्रतियोगिता को चार समूहों में विभाजित किया गया।
छात्रों ने सुंदर कलाएं प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष सीए राहुल जैन ने छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस माैके पर डा. संदीप कंसल, शलभ गुप्ता, सुनील भार्गव, डा. सोनिका जैन, ऋतु अग्रवाल, गीता ढींगरा, सोनिया गर्ग, विनय सहारन, रुचि गुप्ता, गौरव जैन, रश्मि मलिक, सुशांत ढींगरा आदि उपस्थित रहे।