-छह महीने पहले भी इसी जनसुविधा केंद्र से नकदी चोरी
मोदीनगर :नगर की हरमुखपुरी कालोनी में जनसुविधा केंद्र से बदमाशों ने शटर का ताला तोड़ चोरी की कोशिश की लेकिन सेंट्रल लाक नहीं तोड़ पाए। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। बतादे कि करीब छह महीने पहले भी इसी जनसुविधा केंद्र से नकदी चोरी हुई थी। अब तक उस घटना का भी पर्दाफाश नहीं हुआ है। थाना क्षेत्र की हरमुखपुरी कालोनी के सोमेश शर्मा जनसुविधा केंद्र चलाते हैं। वे शनिवार रात को केंद्र का ताला लगाकर घर चले गए थे। सुबह जब लौटे तो शटर में लगा ताला टूटा हुआ था। चोरों ने सेंट्रल लाक तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। सोमेश की सूचना पर मोदीनगर पुलिस माैके पर पहुंची और छानबीन की। एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।