मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र की सुदामापुरी कालोनी में युवक द्वारा कुत्ते को लाठी से पीटने के मामले में बृहस्पतिवार को मोदीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसपर संज्ञान लेते हुए मोदीनगर पुलिस ने कार्रवाई की है। तीन दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें एक युवक कुत्ते को बुरी तरह लाठी से पीट रहा था। ताबड़तोड़ वार कर रहा था। पास में ही खड़े एक युवक ने मोबाइल में युवक की करतूत को कैद कर लिया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। उप निरीक्षक अनीश गौतम की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसीपी ने बताया कि सुदामापुरी कालोनी के सुबोध कुमार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अागे की कार्रवाई चल रही है।