मोदीनगर : दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित छाया पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे रस्साकसी की राष्ट्रीय स्तरीय टीम में चयन होने पर खिलाड़ी वंश को सम्मानित किया गया। प्रबंधक अखिलेश द्विवेदी व प्रधानाचार्य डा. अरूण त्यागी ने वंश को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वंश मोदीनगर की हनुमानपुरी कालोनी में रहते हैं। उनके मुताबिक, भारतीय रस्साकसी टीम में उनका चयन हुआ है। चार से सात सितंबर तक इंग्लैंड में होने वाली अंतरराष्ट्रीय रस्साकसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
