मोदीनगर थाना क्षेत्र की एक कालोनी से संदिग्ध परिस्थितियों में 14 वर्षीय किशोरी लापता हो गई।परिजनों ने एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक कालोनी की महिला के मुताबिक, उनकी 14 वर्षीय बेटी 10वीं कक्षा की छात्रा हैं। वह किसी काम से घर से निकली थी। लेकिन शाम तक भी नहीं लौटी। स्वजन ने आसपास में पता किया तो जानकारी मिली की उसे एक युवक के साथ देखा गया है। स्वजन ने उस युवक के बारे में पता किया तो वह भी गायब मिला। स्वजन को शक है कि युवक ने ही उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है। एसीपी ने बताया कि युवक सन्नी पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तलाश में पुलिस जुटी है। किशोरी की जल्द सकुशल बरामदगी होगी।
