मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक किशोरी संग दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी है कि युवक रोहित ने नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाया। विरोध करने पर रोहित और उसके दोस्त नाजिम ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एक गांव की महिला के मुताबिक, उनकी 16 वर्षीय बेटी 12वीं कक्षा की छात्रा हैं। एक युवक से कुछ समय पहले किशोरी की दोस्ती हुई थी। दोनों का मिलना-जुलना भी शुरू हो गया। आरोप है कि आरोपी नौ मई को छात्रा को अपने साथ एक होटल में ले गया। वहां पानी में नशीला पदार्थ दिया। इसके बाद बेहोशी की हालत में किशोरी से दुष्कर्म किया। इस दौरान किशोरी के अश्लील फोटो व वीडियो मोबाइल में रिकार्ड कर लिये। आरोपी तभी से इन फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर किशोरी का शारीरिक शोषण करने लगा। विरोध किया तो आरोपी ने किशोरी को पीटा और जातिसूचक टिप्पणी कर अपमानित भी किया। आरोपी की हरकत से परेशान आकर किशोरी ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की। अब वे स्वजन संग मोदीनगर थाने पहुंची और पुलिस को अापबीती सुनाई। जिसपर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रोहित, नाजिम व अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। जिसकी भूमिका सामने आएगी उसकी गिरफ्तारी होगी।
