मोदीनगर नंदनगरी कालोनी में दो दिन पहले कार सवार युवक को गोली मारने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।नंदनगरी कालोनी के राहुल मावी मंगलवार रात को कार से घर लौट रहे थे। घर के पास ही उन्हें अरूण बैसला नाम के युवक ने रोका और कार का शीशा नीचे करने को बोला। जैसे ही राहुल ने शीशा नीचे किया तो आरोपी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। विरोध पर आरोपी ने तमंचे से उन्हें गोली मार दी। गोली चेहरे में लगकर पार हो गई। खून से लथपथ हालत में राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई है। मामले में शुक्रवार को राहुल के भाई अरविंद थाने में शिकायत दी। एसीपी ने बताया कि नंदनगरी के अरूण बैसला पर केस दर्ज किया गया है। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी।
