मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गांव अबूपुर के समीप एक होटल में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने जमकर मारपीट की। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। निवाड़ी थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर वाईपीआर होटल है। यहां शनिवार को हाजियों के स्वागत के लिए कार्यक्रम था। इसी बीच वहां एक व्यक्ति परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होने आया। यहां वाहन पार्किंग को लेकर उनका विवाद हो गया। आरोप है कि दूसरे पक्ष के युवक ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज होते हुए नौबत मारपीट तक पहुंच गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह मामला शांत किया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी हथियार लेकर आए। लेकिन भीड़ को देख वे हथियार लहराते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपी की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। एसीपी ने बताया कि शहजाद की तरफ से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होगी।