मुरादनगर। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि योगी सरकार अपराधियों को पाल रही है। वे बुधवार को मिल्क रावली गांव पहुंचे थे। वहां उन्होंने थाने के सामने हुई रवि शर्मा की हत्या से दुखी परिवार के लोगों से मुलाकात की। एक सप्ताह पहले थाने के सामने रवि शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कांग्रेस अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट हुए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये। अजय राय मृतक रवि शर्मा के पिता, रविंद्र, पत्नी मधु व उनके बच्चों से मिले। उन्होंने संवेदना प्रकट करते हुए शोक व्यक्त किया। मृतक के पिता ने परिवार की सुरक्षा के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपियों के साथी उनके साथ कोई भी वारदात कर सकते हैं।
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मिल्क रावली निवासी रविंद्र शर्मा भाकियू (भानू) में संगठन मंत्री हैं। उनके बेटे रवि शर्मा बुधवार रात करीब 7:45 बजे अपनी दुकान बंद कर कार से घर लौट रहे थे। गांव में उनकी भतीजियां ऑटो से उतर रहीं थी, जिस कारण रवि ने कार सड़क पर रोक दी। तभी सामने से आ रहे गांव के ही मोन्टी और अजय कुमार उर्फ मिनी के साथ कार रोकने को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद के बाद दोनों पक्ष वहां से चले गए। रात करीब 8:45 बजे अजय और मोन्टी ने रवि के घर के बाहर तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली गेट को आरपार कर गई। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद रवि, उनके पिता रविंद्र, भाई विकास और अन्य ग्रामीण शिकायत दर्ज कराने मुरादनगर थाने पहुंचे। रात करीब 12 बजे, जब रविंद्र और उनका भाई तहरीर लिख रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने थाने के सामने रवि पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। एक गोली रवि की पीठ में लगी और आरपार हो गई। आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। रवि को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।