मोदीनगर। मोदीनगर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जगतपुरी कॉलोनी निवासी प्रमोद कश्यप ने बताया कि सोशल मीडिया पर तीन मिनट का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है। वीडियो में अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक अपना नाम जितेंद्र बता रहा है। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि प्रमोद कश्यप की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।