मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद की नंदनकुंज कॉलोनी में फर्नीचर की फैक्टरी में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया।एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कारोबारी अक्षत जिंदल की फर्नीचर फैक्टरी में तीन दिन पूर्व दीवार चोरी हुईथी। पुलिस टीम चोरों की तलाश में लगी थी। सोमवार को टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के नाम समीर उर्फ मिम्मी गांव बिसोखर मोदीनगर व छोटू निवासी सरधना जिला मेरठ बताया है। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।