मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र के मानवतापुरी कॉलोनी में नवविवाहिता पायल की सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पायल का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन ।निवाड़ी के गांव भनेड़ा निवासी कार्तिक त्यागी अपनी मां आशा देवी व दादी सुदेश के साथ मोदीनगर की मानवतापुरी कॉलोनी में रहता है। परिजनों के अनुसार कार्तिक त्यागी की शादी चार माह पूर्व साहिबाबाद निवासी पायल के शादी हुई थी। पड़ोसियों के अनुसार कार्तिक और पायल में आए दिन विवाद रहता था।मानवतापुरी कॉलोनी की घटना सोमवार को एक बार फिर कार्तिक और पायल में विवाद हो गया। कुछ देर बाद घर से धुआं निकलता दिखा और कार्तिक त्यागी भी चिल्लाता हुआ घर से बाहर आया।पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो 25 वर्षीय पायल का शव पखें से लटका मिला। फॉरेंसिक टीम ने मौक पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।