मोदीनगर :
भोजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में मौसी के घर आई 15 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। स्वजन ने एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया है। मेरठ जिले के इचौली के एक व्यक्ति के मुताबिक, उनकी 15 वर्षीय बेटी 11 जून को अपने मामा के घर गई थी। वहां से वह 18 जून को अपने मामा के साथ भोजपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में अपने मौसी के यहां चल गई। वह पड़ोस की दुकान से सामान लेने गई थी। लेकिन लौटी नहीं। स्वजन ने अासपास में पता किया। इस बीच उन्हें पता चला कि किशोरी को सैदपुर के सचिन के साथ देखा गया है। वे उसके घर पहुंचे लेकिन वह भी नहीं मिला। मामले में पुलिस ने सचिन पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।