मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र के तिबड़ा मार्ग पर शाम के समय टहलने गए युवक अजय को आरोपियों ने टशनबाजी में पीटकर घायल कर दिया। घायल अजय को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। नगर की कृष्णाकुंज कॉलोनी के रहने वाले दिपांशु ने बताया कि उनके बड़े भाई अजय शाम को खाना के बाद टहलने गए थे। आरोप है कि इस दौरान विनित व देवा और उनके साथी गाली-गलौज करने लगे विरोध करने पर अजय को पीट दिया। एसीपी ज्ञानप्रकाश ने बताया कि मामले में केस दर्ज हुआ है।
