मोदीनगर। भोजपुर थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटाने के लिए कहने पर हुए विवाद में घर में घुसकर चाची भतीजे पर किए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज की। मोहसिना के अनुसार बीती 1 जून को पड़ोसी जाकिर ने लकड़ी से लदा ट्रैक्टर-ट्रॉली उनके घर के बाहर खड़ा कर दिया था। मोहसीना ने जाकिर से ट्रैक्टर-ट्रॉली दरवाजा बचाकर खड़ा करने के लिए कहा। आरोप है कि इससे जाकिर आग बबूला हो गया और कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ उनके घर में घुसकर उन पर और उनके भतीजे जर्रार पर हमला कर दिया। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मामले में जांच हो रही है।
