मोदीनगर। बार एसोसिएशन मोदीनगर कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव 2025-26 के नामांकन प्रक्रिया के दूसरे व अंतिम दिन मंगलवार को अध्यक्ष और सचिव पद के लिए तीन-तीन नामांकन प्राप्त हुए।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तम त्यागी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए जगबीर सिंह, महेश कुमार और अमरदीप नेहरा के नामांकन प्राप्त हुए जबकि सचिव पद के लिए नकुल त्यागी, सौरव शर्मा और संजय मुद्गल ने नामांकन पत्र दाखिल करें।वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए राकेश कुमार व संजीव चिकारा ने नामांकन किया।
कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए अयागुद्दीन खान, सचिन शर्मा और अजीत कुमार के नामांकन पत्र मिले। कोषाध्यक्ष पद के लिए कुलदीप कुमार और देवेश ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
