मोदीनगर। हापुड़ मार्ग स्थित मंगलविहार के पास कट रही अवैध कॉलोनी की शिकायत करने पर भाजपा नेता व पूर्व सभासद लोकेश ढोड़ी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मोदीनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित लोकेश ढोड़ी नगरपालिका मोदीनगर के पूर्व सभासद है। अब उनकी बहन सभासद हैं। उनके मुताबिक, मोदीनगर में मंगलविहार कालोनी के पास अवैध तरीके से कालोनी शुरू की जा रही है। इस नक्शा भी जीडीए से पास नहीं कराया गया है। लोकेश ढोडी की तरफ से इसकी शिकायत की गई थी। आरोप है कि अब उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। शिकायत वापस नहीं लेने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी आरोपियों ने दी है। मामले में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि सतीश पार्क के तुषांक जिंदल पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।