मोदीनगर :प्रेम-प्रसंग के चलते युवती के परिजनों ने युवक के घर पर पथराव किया, जिससे दरवाजा टूटा और दो कारें क्षतिग्रस्त हुईं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है।
गांव भोजपुर में एक युवक व युवती में प्रेम प्रसंग हैं। जिसके विरोध में युवती पक्ष के लोग हैं। दोनों की बाते बंद करने के लिए कुछ दिन पहले गांव में बैठक भी हुई थी। अब बुधवार को फिर से दोनों मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी बीच युवती के स्वजन ने देख लिया। वे भड़क गए और एकत्र होकर युवक के घर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। युवक पक्ष ने विरोध किया तो मामला बढ़ गया। दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। करीब दस मिनट तक पत्थरबाजी हुई। घबराकर युवक पक्ष के लोग घर मे चले गए तो युवती पक्ष के लोगों ने गेट पर ही ईंट से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे गेट टूट गया। पथराव में मकान के बाहर खड़ी दो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कार युवक पक्ष की हैं। अासपास रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग घबराकर घरों में चले गए।मौके पर तनाव के हालात बन गए। युवक पक्ष ने डायल 112 पर सूचना दी। जिसपर भोजपुर थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए।एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत मिली है। युवती पक्ष की तरफ से केस दर्ज किया जा रहा है। जल्द गिरफ्तारी होगी।