मोदीनगर। कार सवार हमलावरों ने पुरानी रंजिश में शाहजहांपुर गांव निवासी आयुष राठी को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। घायल आयुष राठी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर के आयुष राठी किसी काम से मोदीनगर आए थे। यहां एक दुकान पर वे कोल्ड ड्रिंक खरीदने लगे। आरोप है कि इसी बीच कार उनके सामने आकर रूकी। उसमें से तीन-चार आरोपी निकले और आयुष को पीटने लगे। ताबड़तोड़ वारकर आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा और फरार हो गए। मामले में एसीपी ने बताया कि आकाश चौधरी, हिंमाशु सिंघल, मयंक, निखिल व अज्ञात पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जल्द गिरफ्तारी होगी।