-पांच आरोपी गिरफ्तार, गमछा व डीजल की केन बरामद
मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पूर्व हैरिटेज स्कूल के पीछे खेत में मिले कंकाल गांव सीकरी कलां के उमाशंकर के ही थे। पांच आरोपी 27 अप्रैल को शराब पीने के दौरान गाली-गलौज को लेकर झगड़े में उमाशंकर की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपियों ने पहचाने छुपाने के लिए दो दिन बाद डीजल डालकर शव में आग लगा दी। पुलिस ने स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसमें पांचों आरोपी उमाशंकर के साथ जाते दिखे। पुलिस ने पांचों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हुआ । पांचों आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मेरठ के टीपीनगर निवासी गौरव सैनी और मोदीनगर के गांव सीकरी कलां के नीरज सैनी, अजय उर्फ छिद्दा, पंकज सैनी, मनोज सैनी हैं।
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सीकरी कलां निवासी 40 वर्षीय उमाशंकर शर्मा उर्फ बदल फ्लैक्स व हार्डिंग लगाने का काम करते थे। पत्नी की सात सात पहले मौत हो गई थी। उनके दो बेटी व एक बेटा है। जो भाई दुष्यंत के पास रहते हैं। रोजाना शराब पीते थे। 27 अप्रैल की शाम को वे गौरव व नीरज के साथ ढाबे पर शराब पी रहे थे। कुछ देर बाद उनके पास अजय, पंकज व मनोज आए। चूंकि पांचों एक-दूसरे को पहले से जानते थे तो सभी ने एक साथ शराब पीने का मन बनाया। सभी हैरिटेज स्कूल के पीछे जंगल में चले गए। यहां खेत के पास जमीन पर बैठकर शराब पीने लगे। नशे में होने पर उमाशंकर ने नीरज के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद मनोज व पंकज से भी गाली-गलौज की। कुछ देर बाद इनके बीच हाथापाई होने लगी। पांचों आरोपित उमाशंकर के खिलाफ हो गए। अजय, गौरव व मनोज ने उमाशंकर के हाथ व पैर पकड़े और नीरज व पंकज ने गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी। शव को मौके पर फेंककर भाग गए। दो दिन बाद वे दोबारा मौके पर पहुंचे और शव की पहचान मिटाने के इरादे से डीजल डालकर आग लगा दी।