मोदीनगर। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव अमराला में ईंख के खेत में रात पशुओं अवशेष की मिलने की सुचना पर पुलिस दौड़ पड़ी। अवशेष पुराने बताए गए हैं। अभी यह भी स्पष्ट नहीं कि गोवंश किस पशु के हैं। ग्रामीणों ने अवशेष एकत्रित कर गड्ढे में दबवा दिए। अमराला गांव में ईख के खेत हैं। वहां रविवार रात को कुछ किसान गुजर रहे थे। वहां उन्होंने पशु के अवशेष पड़े देखे। सूचना थोड़ी ही देर में पूरे गांव में फैल गई। बजरंग दल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि ये अवशेष गोवंशी के हैं। कुछ समय पहले यहां गोवंशी की हत्या की गई, जिसके बाद गोवंशों को यहां फेंककर आरोपित फरार हो गए। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन की। अवशेषों में सिर, रीढ़ की हड्डी व पैर थे। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर किसी तरह पदाधिकारियों को शांत किया। इस मौके पर रजत शर्मा, कमल, जीतू, सूरज आदि उपस्थित रहे। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि पशु के कंकाल मिले हैं। प्रकरण में जांच कराई जा रही है।