-दो बाइकसवार बदमाशों ने शहर में मचा रखा था आतंक
मोदीनगर। मोदीनगर पुलिस और बाइक सवार लुटेरों की बीच शनिवार रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक लुटेरा घायल हो गया, दूसरा लुटेरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने घायल लुटेरे को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया। पकड़ा गया लुटेरा नगर में चेन लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि शनिवार देर रात गोविंदपुरी क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरों के सक्रिय होने की सूचना मिली। जानकारी के बाद मोदीनगर पुलिस लुटेरों की घेराबंदी में लग गई। पुलिस टीम को गोविंदपुरी क्षेत्र में बाइक सवार दो लुटेरे दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो लुटेरे पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस और लुटेरों के बीच कई रांउड फायरिंग हुई। पैर में गोली लगने से एक लुटेरा घायल हो गया। दूसरा लुटेरा रात का फायदा उठाकर जंगल में भाग गया। पुलिस ने घायल लुटेरे को पकड़ लिया।पुलिस को पूछताछ में पकड़े गए घायल लुटेरे ने अपना शाहरुख निवासी शौकत व अपने भागे साथी का नाम साहिल निवासी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ बताया। पुलिस ने लुटेरे के कब्जे से 10 हजार रुपये की नकदी तमंचा और चोरी की बाइक बरामद की। पकड़े लुटेरे शाहरुख ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी साहिल के साथ मिलकर मोदीनगर क्षेत्र में चेन लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया था। तीसरी घटना में वह विफल हो गए थे।एसीपी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे के खिलाफ जनपद मेरठ और गाजियाबाद में छह से अधिक चेन लूट के मुकदमें दर्ज है। पुलिस फरार लुटेरे की तलाश में दबिश दे रही है।
