नाहल झाल गंगनहर में अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था जुनैद
मसूरी नाहल झाल में रविवार दोपहर जुनैद (14) नहाते समय रील बनाने के दौरान डूब गया। गोताखोर जुनैद की तलाश में जुटे हैं। अभी जुनैद का कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने एडीआरएफ को घटना की सूचना दी है। मयूर विहार कॉलोनी निवासी जुनैद महर्षि दयानंद स्कूल में कक्षा, 10वीं में पढ़ते हैं। पिता मोहम्मद अहमद ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए नाहल झाल पर गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह गंगनहर झाल के किनारे रील बनाने लगे तभी छात्र जुनैद असंतुलित होकर झाल में गिर गएऔर पानी के तेज बहाव में बह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों से गंगनहर में डूबे छात्र को तलाश कराया मगर छात्र का कुछ पता नहीं चल सका। सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी लिपी नगायच ने बताया कि गंगनहर झाल में डूबे छात्र की तलाश कराई जा रही है