-आठ दिन में दो शिक्षिकाओं से चेन लूट की वारदात हो चुकी
मोदीनगर मोदीनगर में बाइकसवार बदमाशों का अातंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोतवाली क्षेत्र के सौंदा गांव मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह शिक्षिका से सोने की चेन लूट ली। बदमाश बाइक पर थे। दोनों ने चेहरा कपड़े से ढ़का था। महिला ने बदमाशों का पीछा भी किया। आठ दिन में दो शिक्षिकाओं से चेन लूट की वारदात हो चुकी है।पटेलनगर कॉलोनी निवासी नीतू चौधरी मोदीनगर हापुड़ मार्ग पर किल्हौड़ा गांव स्थित मिलेनियम एकेडमी स्कूल में शिक्षिका है। मंगलवार दोपहर छुटटी के बाद वह मोदीनगर आई थीं,सौंदा मार्ग से वह पैदल अपने घर जा रही थीं, पटेलनगर कॉलोनी में गली नंबर एक के पास पहुंची, तो बाइक सवार दो बदमाश आए नीतू के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। वे कुछ समझ पाती इससे पहले ही बदमाश बाइक की रफ्तार बढ़ाकर फरार हो गए। नीतू ने काफी शोर मचाया लेकिन बदमाश तब तक भाग चुके थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नीतू से जानकारी जुटाई। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एसीपी का कहना है कि तहरीर आने पर केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस सौंदा मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की तलाश कर रही है। जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
