मुरादनगर। थाना क्षेत्र में बंबा रोड गांधी कॉलोनी स्थित धागा फैक्टरी में दोपहर शॉर्ट सर्किट के से आग लग गई। आग की चपेट में आकर धागे के 120 बोरे जल गये। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। टंकी रोड निवासी सुशील गोयल की बंबा रोड स्थित गांधी कॉलोनी में गोयल यार्न ट्रेडर्स के नाम से धागा फैक्टरी है, जिसमें धागा ट्विस्ट किया जाता है। सोमवार को फैक्टरी में सात आठ मजदूर काम कर रहे थे। सुबह करीब 11:30 बजे धुआं उठता देख फैक्टरी में काम कर रहे मजदूरों ने आग बुझाने की कोशिश की। कुछ ही देर में आग तेज हो गई और मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग की सूचना पुलिस व दमकल को दी गई। इस बीच लोगों ने रेत व पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्टरी मालिक सुशील गोयल ने बताया कि आग में करीब 125 बोरे धागे के जल गए, जिनकी कीमत करीब दस लाख रुपए थी। दमकल विभाग के निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया