मोदीनगर :
कोतवाली क्षेत्र की संतपुरा कालोनी से लापता हुए युवक का सात दिन बाद भी सुराग नहीं लगा है। स्वजन बुरी तरह परेशान हैं। पुलिस पर मामले में ढिलाई बरतने का आरोप है। मामले में एक्स पर टवीट कर पुलिस उच्चाधिकारियों को टैग किया गया है। संतपुरा कालोनी के अशोक के मुताबिक, उनका 23 वर्षीय बेटा दीपक 23 अप्रैल को घर से निकला था। आधे घंटे में घर लौटने की बात कही थी। लेकिन शाम तक भी नहीं लौटा। आसपास में पता किया। रिश्तेदारी व दाेस्तों के यहां भी पूछा। लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं लगा। अगले ही दिन थाने में शिकायत दी गई। जिसपर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। लेकिन अब तक दीपक को तलाशने के लिए कोई प्रयास पुलिस की तरफ से नहीं किये गए हैं। एसीपी का कहना है कि युवक की तलाश में पुलिस लगी है। जल्द उसकी सकुशल बरामदगी होगी।