दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा
मोदीनगर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार अपराह्न मरीज को लेकर मुजफ्फरनगर जा रही एंबुलेंस और प्लाई बोर्ड लदे मिनी ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में एंबुलेंस सवार रोगी गुलनाज और उनके बेटे दानिश की मौत हो गई। रोगी गुलनाज की पत्नी सलमा और एंबुलेंस चालक वाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के ललिए मोदीनगर के एक निजी अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद मिनी ट्रक पलट गया, जिससे एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बन गई। आरोपी मिनी ट्रक चालक मौके से भाग गया। कस्बा गढ़ी पुख्ता थाना पक्की गढ़ी जनपद मुजफ्फरनगर के रहने वाले 40 वर्षीय गुलनाज काफी समय से बीमार चल रहे थे। गुलनाज नोएडा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। पत्नी सलमा और पुत्र दानिश शुक्रवार को गुलनाज की नोएडा अस्पताल से छुट्टी कराने के बाद वह उन्हें एंबुलेंस से मुजफ्फरनगर स्थित अस्पताल लेकर जा रहे थे। भोजपुर टोल के पास एंबुलेंस अनियंत्रित होकर मिनी ट्रक से टकरा गई। हादसे में गुलनाज और उनके 15 वर्षीय पुत्र दानिश की मौत हो गई। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि आरोपी मिनी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।