मोदीनगर। नगर के मुल्तानीमल मोदी पीजी कॉलेज के भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार मिश्र की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने कॉलेज के दो शिक्षकों, एक चपरासी और दिल्ली यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।मूलरूप से जनपद चित्रकूट निवासी सुरेंद्र कुमार मिश्र एमएम पीजी कॉलेज में भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर थे। बीते 18 अप्रैल को उन्होंने फिनायल पी लिया था। अगले दिन मेरठ में सुरेंद्र कुमार की मौत हो गई थी। मंगलवार को सुरेंद्र कुमार मिश्र की पत्नी आरती ने एक महिला समेत चार लोगों पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगा मोदीनगर थाने में तहरीर दी थी। एसीपी ने बताया कि दिनेश कुमार, डॉ. प्रदीप शर्मा, हेम सिंह चपरासी एमएम पीजी कॉलेज, डॉ. पायल मागो असिस्टेंट प्रोफेसर दिल्ली विवि के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने की धारा 108 में रिपोर्ट दर्ज की गयी है