05दिन पहले शादी समारोह में आरोपियों ने किया था हमला
मोदीनगर। निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव डबाना में पांच दिन पूर्व ग्राम प्रधान की पुत्री के शादी समारोह के दौरान हुए जानलेवा हमले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए पीड़ितों ने पलायन की चेतावनी देते हुए अपने-अपने घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस साठगांठ के कारण आरोपियों को बचा रही है। गांव डबाना स्थित बालाजी फार्म हाउस में बीती 14 अप्रैल को ग्राम प्रधान की पुत्री का शादी समारोह चल रहा था। शादी समारोह के दौरान लोकेंद्र त्यागी पक्ष ने पुरानी रंजिश में गांव डबाना निवासी गजेंद्र को गोली मार दी थी और फिरोजपुर निवासी योगेश त्यागी के सिर पर धारदार हथियार व पिस्टल की बट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिजनों ने लोकेंद्र त्यागी, राहुल त्यागी निवासी गांव डबाना, चर्चिल निवासी कस्बा पतला व एक अज्ञात के खिलाफ जानलेवा हमले समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अभी तक किसी भी हमलावर को गिरफ्तार नहीं कर पाई। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिशें दे रही हैं। वादी पक्ष को सुरक्षा दी हुई है