मोदीनगर हापुड़-मोदीनगर मार्ग स्थित गांव खंजरपुर गेट के समीप एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खंबे से टकराकर नाले में पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर सवार किसान शिवम की मौत हो गई और उनका साथी गोलू घायल हो गया। गांव भोजपुर के रहने वाले शिवम कुमार 25 किसान थे।परिजनों ने बताया कि शिवम शुक्रवार रात ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ने डालने मोदी शुगर मिल गए थे। साथी गोलू भी उनके साथ गए थे। शनिवार सुबह करीब चार बजे वह गन्ने डालकर वापस लौट रहे थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही वह हापुड़ मार्ग स्थित गांव खंजरपुर गेट के समीप पहुंचे तभी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराने के बाद नाले में पलट गई। शिवम ट्रैक्टर के नीचे दब गए व गोलू उछलकर दूर जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शी दोनों घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। शिवम के परिजनों ने कानूनी कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया।
