मोदीनगर कस्बा निवाड़ी में 12 वर्षीय बालक दिव्यांश त्यागी पर पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने दिव्यांश को तीन जगह काटा। घटना का विरोध करने पर कुत्ता पालक ने दिव्यांश के परिजनों को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल दिव्यांश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। निवाड़ी निवासी मनोज त्यागी ने बताया कि उनका पुत्र दिव्यांश सुबह करीब छह बजे सैर के लिए घर से निकला। इसी बीच पड़ोसी श्रीनिवास के पिटबुल नस्ल कुत्ते ने दिव्यांश पर हमला कर दिया। पिटबुल ने बच्चे के नाजुक अंगों, हाथ व पेट पर काट लिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह आक्रामक पिटबुल को वहां से खदेड़ा। लहूलुहान दिव्यांश को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे आठ टांके लगाए। दिव्यांश सहमा हुआ है।मनोज त्यागी का आरोप है कि शिकायत करने पर श्रीनिवास और उसके बेटे मयंक ने गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडे से हमला कर दिया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर व्यान दर्ज किए। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर श्रीपाल और मयंक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
