-पत्नी और बहन के साथ रात में टहल रहे थे प्रबंधक, अगवा कर ईख के खेत में बंधक बनाकर घटना को दिया अंजाम

-पत्नी और बहन को हथियार की बट मारकर किया गंभीर घायल, मोबाइल और महिलाओं के आभूषण खेत में फेंके

मोदीनगर। भोजपुर के अमराला गांव में बुधवार रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने पत्नी और बहन के साथ टहल रहे निजी कंपनी के मैनेजर रजनीश शर्मा के सीने में गोली मार दी। बदमाश तीनों को अगवा कर ईख के खेत में ले गए और बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने मैनेजर की पत्नी रचना शर्मा और बहन को भी हथियार की बट मारकर घायल कर दिया। बदमाशों ने उनके मोबाइल और महिलाओं के गहने खेत में फेंक दिए। इस घटना के दो घंटे बाद चार बदमाशों ने किसान अजित के घर का दरवाजा खटखटाकर उनके गले पर गोली मार दी। दोनों घायलों को उपचार के लिए मोदीनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गाजियाबाद रेफर कर दिया गया। रजनीश शर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों घटना की जानलेवा हमले की धारा में अलग-अगल रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव अमराला के रहने वाले रजनीश शर्मा (35) मोदीनगर स्थित एक निजी कंपनी में प्रबंधक हैं। पत्नी रचना शर्मा ने बताया कि बुधवार रात करीब 10 बजे वह और रजनीश व रजनीश की बहन कविता शर्मा गांव पट्टी मार्ग पर जंगल की तरफ टहलने गए थे। कुछ दूर जाने के बाद वह गांव की तरफ लौट रहे थे। आरोप है कि तभी तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मोबाइल की टॉर्च की रोशनी से रजनीश का चेहरा देखकर उनके सीने से सटा गोली मार दी। गोली रजनीश की सीने में दायीं तरफ फंस गई। गोली लगते ही लहूलुहान रजनीश जमीन पर गिर गए। बहन कविता शर्मा शोर मचाते हुए गांव की तरफ दौड़ी तो बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया और घायल रजनीश सहित सभी को घसीटते हुए ईख के खेत में ले गए।

रजनीश शर्मा की पत्नी रचना शर्मा और अजित के चाचा सोहनवीर की तहरीर पर जानलेवा हमले की दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज की गई है। खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। परिजनों ने रंजिश से इन्कार किया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। ज्ञानप्रकाश राय, एसीपी

रचना शर्मा ने बताया कि रजनीश की बहन कविता शर्मा छुट्टी के कारण घर आई हुई है। रजनीश के काम से लौटने के बाद वह रोजाना गांव में पट्टी मार्ग की तरफ टहलने जाते थे। बुधवार रात भी वह, रजनीश और कविता शर्मा तीनों पट्टी मार्ग पर टहलने गए थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें घेर कर हमला कर दिया। गोली लगने के बाद लहूलुहान रजनीश दर्द से दर्द से तड़प रहे थे उनके सीने से लगातार खून बह रहा था। उन्होंने बदमाशों से छोड़ने की खूब विनती की मगर, बदमाशों का दिल नहीं पसीजा और लगातार उनके साथ मारपीट करते रहे। रचना और कविता ने अपने दुपट्टे से रजनीश का खून रोका। रचना और कविता ने बताया कि लगभग तीस मिनट तक मंत उनके सिर पर मंडराती रही। बदमाशोंक जाने के बाद उन्होंने शोर मचाया तब ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रजनीश को निजी अस्पताल में ले गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *