मोदीनगर। निवाड़ी के एक गांव में किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना में एक अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। निवाड़ी के एक गांव निवासी व्यक्ति की 17 वर्षीय बेटी को एक सप्ताह पूर्व बागपत जनपद के गांव सिंघावली अहीर के रहने वाले इस्त्रराइल और अशरफ बाइक पर अगवा कर कब्रिस्तान में ले गए थे। कब्रिस्तान में इस्रराल ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि शनिवार को मुख्य आरोपी इस्रराइल को गिरफ्तार कर लिया।