मोदीनगर यूपी सरकार के आठ साल पूरे होने पर मंगलवार को क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किये गए। मोदीनगर, पतला समेत अन्य जगहों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान यूपी सरकार की आठ साल की उपलब्धियां गिनाई गई। नगरपालिका मोदीनगर की तरफ से राजचौपले के निकट तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। एसडीएम मोदीनगर डा. पूजा गुप्ता, चेयरमैन विनोद वैशाली समेत अन्य उपस्थित रहे। प्रदर्शनी में तमाम उत्पादों के स्टाल लगाए गए। लोगों को बताया कि आठ साल में प्रदेश का चहुमुखी विकास हुआ है। सड़कों की हालत में सुधार आया है। प्रदेश में अपराधियों का सफाया हुआ है। किसानों के लिए तमाम योजनाएं शुरू की गई है। चेयरमैन ने बताया कि यह प्रदर्शनी तीन दिन तक चलेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को चाबी दी गई। वहीं, पतला में प्रदर्शनी लगाकर यूपी सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी गई। लोगों को बताया कि प्रदेश में पुलिस भर्ती ईमानदारी के साथ की गई। युवाओं को लाभ मिला। गन्ना किसानों का समय पर भुगतान हुआ। नगर पंचायत पतला की चेयरमैन रीता चौधरी,रालोद युवा के जिला अध्यक्ष जयदीप सिंह, रालोद नेता योगेंद्र सिंह पतला, आदि उपस्थित रहे।