मोदीनगर ढोलक वादक अलबख्श हत्याकांड में वांछित आरोपियों को पकड़ने में मोदीनगर पुलिस एक बार फिर नाकाम रही। हत्याकांड के मुख्य आरोपी एहसान ने न्यायालय में समर्पण कर दिया अलबख्श हत्याकांड में यह लगातार दूसरा समर्पण है। दस दिन पूर्व एक अन्य नामजद वांछित रामानंद मिश्रा ने भी पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में समर्पण कर दिया था। जबकि पुलिस ने वांछितों की तलाश में पांच टीमों को लगाने का दावा किया था किन्नर निशा और पूजा पक्ष में चल रहे क्षेत्र बंटवारे के विवाद में 15 दिन पूर्व भोजपुर के मछरी गांव के रहने वाले 20 वर्षीय ढोलक वादक अलबख्श की तलवार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। अलबख्श के पिता आबिद ने परतापुर स्थित गांव मोहिउद्दीनपुर के एहसान, मुरादनगर के रावली रोड के सरताज, मसूरी स्थित नाहल गांव के मोफिद, सीकरी खुर्द की निशा व रामानंद मिश्रा और 15 अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि रामानंद मिश्रा की रिमांड मंजूर हो गई है। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।