मुरादनगर बंबा मार्ग के पास स्थित नाज चिकन कॉर्नर होटल पर थूक लगाकर रोटी बनाने के मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने कार्रवाई की। टीम ने होटल से रोटी व ग्रेवी के सैंपल भरकर जांच के लिए भेजा। होटल में कारीगर द्वारा थूककर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। खाद्य विभाग के एसीएफ द्वितीय अरविंद यादव ने बताया कि नाज चिकन कॉर्नर होटल से टीम ने रोटी व ग्रेवी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है