मोदीनगर। गढ़ी गांव के रहने वाले समीर ने बताया कि वह घर के बाहर खड़े थे। आरोप है कि गांव निवासी फिरोज व ताबेज उनके घर के बाहर गाली गलौज कर रहे थे। समीर ने उन्हें मना किया तो आरोपियों ने लाठी डंडों से उन पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर समीर का भतीजा रिहान बीच बचाव करने पहुंचा तो आरोपियों ने उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि फिरोज और ताबेज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
