मोदीनगर बलवंतपुरा कॉलोनी के रहने वाले छत्रपाल यादव उमेश पार्क पर दुकान करते हैं। उन्होंने बताया कि वह दुकान पर बैठे थे। तभी वहां मिंटू ढाका और बलजीत उर्फ बाले पहुंचे और छत्रपाल से गाली गलौज करने लगे। छत्रपाल ने विरोध किया तो मारपीट की। छत्रपाल ने जान बचाने के लिए दुकान का शटर गिरा दिया। गुस्साए आरोपियों ने लाठी डंडों से शटर तोड़ दिया और छत्रपाल को बाहर खींचकर उनके सिर व चेहरे पर ईंट पत्थर से ताबड़तोड़ प्रहार किए। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मिंटू ढाका और बलजीत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
