-पुलिस चौकी के सामने बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गोविंदपुरी पुलिस चौकी के सामने सोमवार दोपहर पल्सर सवार दो लुटेरों ने बच्चे को स्कूल से लेकर लौट रही सिपाही लक्की पाल की पत्नी सविता से चेन लूट ली। सविता ने शोर मचाया मगर बदमाश भाग निकले। सूचना के बाद पुलिस ने कांबिंग की लेकिन सफल नहीं हुई। लक्की पाल उत्तर प्रदेश पुलिस ने सिपाही है। वह पत्नी सविता और बच्चे सहित गोविंदपुरी पुलिस चौकी परिसर में रहते हैं। लक्की पाल की तैनाती एसीपी कार्यालय में चल रही है। बताया कि उनका बच्चा विशाल मेगा मार्ट के पीछे स्थित नर्सरी स्कूल में पढ़ता था। सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे उनकी पत्नी सविता बच्चे को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी।
आरोप है कि सविता जैसे ही दिल्ली-मेरठ मार्ग गोविंदपुरी पुलिस के सामने पहुंची पीछे से आए पल्सर सवार दो बदमाशों ने उनसे चेन लूट ली। लुटेरों ने हेलमेट पहना था। अचानक हुई घटना से सविता और बच्चा सदमें में आ गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस चौकी के सामने दिन दहाड़े हुई लूट से लोगों में दहशत पैदा हो गई। सविता ने थाने में घटना की तहरीर दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दिल्ली-मेरठ मार्ग और आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है