-12 मार्च की देर रात हुई घटना,4 दिन बाद रिपोर्ट की दर्ज
मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव ईशापुर में बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर 50 हजार नकद व सामान चोरी कर लिया। घटना 12 मार्च रात में हुई। पीड़ित ने अगले ही दिन थाने में शिकायत दी। लेकिन पुलिस ने मामला दबा दिया। पीड़ित लगातार थाने के चक्कर काट रहा था।
गांव ईशापुर के राजकुमार की गांव में बसस्टैंड के पास किराना व मिठाई की दुकान है। 12 मार्च की रात वे दुकान का ताला लगाकर घर चले गए थे। इस बीच कुछ बदमाश आए आैर ताला तोड़कर दुकान में दाखिल हुए। यहां जो भी सामान उनके हाथ लगा, उसे अपने साथ ले गए। रातभर आरोपियों ने दुकान को खंगाला। अगले दिन जब सुबह राजकुमार दुकान पर पहुंचे तो ताला टूटा देख वे परेशान हो गए। अंदर गए तो सारा सामान इधर-उधर फैला था। दुकान से चार गैस सिलेंडर, एक बैटरी, एक हजार के सिक्के, 50 हजार नकद गायब थे। पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की लेकिन केस दर्ज नहीं किया। पीड़ित ने उसी दिन थाने में तहरीर दी। लेकिन पुलिस घटना के पर्दाफाश के बजाए उसे दबाने में जुटी रही। पीड़ित ने रविवार को एक्स पर टवीट पर उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। एसीपी का कहना है कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। जल्द घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।