मोदीनगर निवाड़ी के गांव कैथवाड़ी निवासी वीरभान को अमरपाल सिंह और कर्ण ने मोबाइल पर हत्या की धमकी देने के बाद उनके घर के बाहर फायरिंग की। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। वीरभान ने बताया कि गांव निवासी अमरपाल सिंह और कर्ण अपराधी प्रवृत्ति के हैं। आरोपी आए दिन उसे परेशान करते रहते हैं और गांव छोड़ने का दबाव बनाते हैं। आरोपियों ने बीती रात वीरभान को कॉल की और गांव की सीमा में दिखने पर हत्या करने की धमकी दी। धमकी देने के बाद आरोपियों ने वीरभान के घर के बाहर फायरिंग की। फायरिंग से गांव में दहशत पैदा हो गई। ग्रामीणों की भीड़ जमा होने पर आरोपी हथियार हवा में लहराते हुए भाग गए। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के अनुसार अमरपाल सिंह और कर्ण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।