भोजपुर में लगातार बढ़ रही घटना से पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
मोदीनगर भोजपुर के फजलगढ़ गांव में अज्ञात बदमाशों ने दो चीनी मिलों के गन्ना क्रय केंद्र लूट लिए। बदमाशों ने गांव के बाहरी छोर पर लगे मोदी शुगर मिल और सिंभावली शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र के चौकीदार राजू की पिटाई की और उसे पास ही स्थित ट्यूबवेल में बंद कर दिया। बदमाश दोनों शुगर मिल के तौल केंद्रों के कांटे कैंटर में भरकर ले गए। घटना से किसानों में रोष है। किसानों ने विरोध में हंगामा किया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। गांव फजलगढ़ निवासी किसानों ने बताया कि गांव के मुख्य मार्ग पर एक ही स्थान पर कुछ दूरी पर मोदी शुगर मिल और सिंभावली शुगर मिल के क्रय केंद्र हैं। गन्ना क्रय केंद्रों पर गांव निवासी जसबीर और उनका पुत्र राजू चौकीदार हैं। जसबीर ने बताया कि बृहस्पतिवार को किसी काम से वह बाहर गए थे। क्रय केंद्रों पर अकेला राजू था। रात में किसी समय कैंटर सवार बदमाश क्रय केंद्र पर पहुंचे और राजू को ट्यूबवेल में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश दोनों तौल केंद्र के कांटे, लोहे की प्लेट व अन्य कीमती सामान कैंटर में भरकर ले गए।