-बड़ी संख्या में ग्रामीण, किन्नर व स्वजन पहुंचे मोदीनगर थाने
मोदीनगर ढोलक वादक अलबख्श के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों और किन्नरों में आक्रोश है। गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को परिजनों और किन्नरों ने मोदीनगर थाने में जमकर हंगामा किया। किन्नरों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह थाने के सामने धरना देंगे। पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया।ढोलक वादक अलबख्श के परिजन और किन्नर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर बुधवार दोपहर मोदीनगर थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने अलबख्श के हत्यारोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। थाना प्रभारी ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया मगर, लोगों ने एक न सुनी और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही।
यह था मामला
किन्नर पूजा और निशा पक्ष में क्षेत्र बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। बीते शनिवार को सिकरी कलां स्थित एक रिसोर्ट में शादी समारोह में बधाई मांगने को लेकर दोनों गुटों में झड़प हो गई थी। निशा पक्ष ने पूजा पक्ष के ढोलक वादक अलबख्श (20) निवासी मछरी भोजपुर की गला रेतकर हत्या कर दी।