मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित ढाबों और होटल पर खड़े भारी वाहनों से पेट्रोल व डीजल चोरी करने के मामले में गांव अबूपुर निवासी आकाश को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि दिल्ली-मेरठ मार्ग पर अबूपुर क्षेत्र में ढाबों और होटल पर खड़े वाहनों से डीजल व पेट्रोल चोरी करने की सूचना मिल रही थी। सूचना के बाद अबूपुर क्षेत्र में पुलिसकर्मी तैनात किए गए। पुलिसकर्मियों ने वाहनों से पेट्रोल व डीजल करते एक युवक पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम आकाश निवासी गांव अबूपुर बताया। पुलिस ने आकाश के कब्जे से 40 लीटर पेट्रोल व 25 लीटर डीजल बरामद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *