मोदीनगर निवाड़ी थानाक्षेत्र स्थित एक ईंट भट्ठे से 16 वर्षीय किशोरी लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर अगवा करने का आरोप लगाते हुए घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उक्त भट्ठे पर काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि दो दिन पूर्व उनकी 16 वर्षीय पुत्री अचानक लापता हो गई। परिजनों ने युवती को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। परिजनों ने जनपद बागपत के दोघट स्थित गांव निरपुड़ा निवासी रिजवान पर किशोरी को अगवा करने का आरोप लगा थाने में घटना की तहरीर दी। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।