मोदीनगर कोतवली क्षेत्र की भूपेंद्रपुरी कॉलोनी में कुत्ते से बाइक टकराने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले और मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। सुभाष और अंकित पड़ोसी हैं। अंकित बुधवार दोपहर बाइक से कहीं जा रहा था तभी सुभाष का पालतू कुत्ता बाइक के सामने आ गया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष लाठी डंडे लेकर आमने सामने आ गए। संघर्ष में दोनों पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।