मोदीनगर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की जयंती के मौके पर बुधवार को चितौड़ा गांव में यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रालाेद नेताओं व किसानों ने हिस्सा लिया। रालोद सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिड्डी ने उनके चित्र पर पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके जीवन की मुख्य घटनाओं पर प्रकाश डाला। किसान हित में चौधरी अजित सिंह द्वारा किये गए कार्यों पर चर्चा हुई। इस मौके पर अजयवीर चौधरी, अरुण चौधरी भुल्लन, दिलावर सिंह, इंद्रपाल सिंह, ऋषिपाल सिंह, आनंद सिंह, हरेंद्र फौजी, विजयपाल सिंह, पवन कुमार, राजीव कुमार, दयावीर सिंह, राजवीर सिंह, सुशील सिंह, सोहनपाल सिंह, योगेंद्र सिंह, समरजीत सिंह, महक सिंह, जोगिंदर सिंह, रामकुमार सिंह, गौरव प्रताप सिंह, सौरभ प्रताप सिंह अादि उपस्थित रहे।