-तहसील पहुंचे पीड़ित ने एसीपी मोदीनगर से की शिकायत
मोदीनगर भोजपुर थाना क्षेत्र इन दिनों सुर्खियों में है। यहां आए दिन घटनाएं सामने आ रही हैं। अब भोजपुर पुलिस पर मछरी गांव में जमीन पर जबरन कब्जा कराने का मामला सामने आया है। सोमवार को मछरी गांव से काफी लोग तहसील पहुंचे और एसीपी मोदीनगर को प्रकरण से अवगत कराया। एक दारोगा व लेखपाल विपक्षियों से रिश्वत लेकर जबरन कब्जा कराने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि दारोगा ने धमकी दी यदि जमीन पर कब्जा नहीं होने दिया तो उन्हें मुचलके में पाबंद करा देगा। एसीपी ने प्रकरण में जांच कराकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मछरी गांव से सोमवार को नौशेर, आस मोहम्मद, फरमान, साजिद, राशिद, नदीम, इमरान आदि मोदीनगर तहसील पहुंचे। इन सभी की जमीन मछरी में एक ही खाता संख्या में है। आरोप है कि कुछ आरोपितों की उनकी जमीन पर नजर है। वे उसका कब्जा करना चाह रहे हैं। जबकि जमीनी दस्तावेजों में जमीन उनके ही नाम पर दर्ज है। इन आरोपितों की भोजपुर थाने के एक दारोगा व लेखपाल से सांठगांठ है। आरोप है कि इन्हें कब्जा कराने के लिए रिश्वत भी दी गई है। जब भी पीड़ित अपनी जमीन पर जाते हैं तो दारोगा वहां आकर उन्हें भगा देता है। मुचलके में पाबंद करने की धमकी देता है। पीड़ित भोजपुर थाने पहुंचे। वहां एसओ को शिकायत दी। लेकिन उनके द्वारा कार्रवाई नहीं की। उन्हें टरकाकर भगा दिया। परेशान आकर पीड़ित एसीपी मोदीनगर से मिले और सारी बात बताई। उन्हें शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एसीपी ने उनकी बात सुनी और जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया है।